कांग्रेस आमसभा लाइव : CM भूपेश बघेल आमसभा को कर रहे संबोधित, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल, प्रियंका गांधी भी देंगे भाषण, देखें लाइव…
रायपुर. छत्तीसगढ़ में आयोजित कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन के समापन के बाद रायपुर के जोरा में आमसभा का आयोजन किया गया है. सीएम भूपेश बघेल आमसभा को संबोधित कर रहे. आमसभा में प्रदेशभर के कांग्रेस कार्यकर्ता और आम लोग पहुंचे हैं.
राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी भी आमसभा को संबोधित करेंगे. आमसभा में सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत तमाम कैबिनेट मंत्री मौजूद हैं. सभी नेताओं ने दीप प्रज्वलित कर आमसभा की शुरुआत की.
मंच पर प्रियंका गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पी चिदंबरम, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, केसी वेणुगोपाल समेत कांग्रेस के पदाधिकारी और छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री मौजूद हैं. आपको बता दें कि महाधिवेशन के अंतिम दिन राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर जमकार हमला बोला.