कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय महाधिवेशन : राहुल और सोनिया गांधी कुछ देर में पहुंचेंगे रायपुर, एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा
85th National Convention of Congress: रायपुर. राजधानी रायपुर में आज से कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय महाधिवेशन शुरु हो गया है. अधिवेशन में शामिल होने आज कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी रायपुर आएंगे. दोपहर ढाई बजे राहुल और सोनिया गांधी रायपुर पहुंचेंगे. इसके चलते रायपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
आपको बता दें कि कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन का आयोजन 24 से 26 फरवरी तक नया रायपुर में किया गया है. इस महाधिवेशन में देशभर के 15 हजार डेलीगेट्स शामिल हो रहे. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे महाधिवेशन समेत कई नेता अधिवेशन में शामिल होने शुक्रवार को ही रायपुर पहुंच गए थे. खड़गे ने आज स्टीयरिंग कमेटी की बैठक ली, जो दो घंटे तक चली.