दंतेवाड़ा: कबड्डी प्रीमियर लीग में दंतेवाड़ा ने मारी बाजी:महिला टीम ने फाइनल में कवर्धा को हराकर खिताब किया अपने नाम
छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग में दंतेवाड़ा की महिला टीम ने बाजी मार खिताब अपने नाम किया है। फाइनल में कवर्धा की टीम को 45-24 से हराकर जीत हासिल दर्ज की है। खिताब जीतने के बाद कप के साथ दंतेवाड़ा पहुंची विजयी महिला टीम का लोगों ने स्वागत किया। साथ ही दंतेवाड़ा के कलेक्टर विनीत नंदनवार समेत जिला प्रशासन की टीम ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी।
दरअसल, छत्तीसगढ़ के कवर्धा में कबड्डी प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया था। इसमें प्रदेश भर की कई टीमों ने हिस्सा लिया था। दंतेवाड़ा की महिला कबड्डी खिलाड़ी संगीता पोयाम और सुनीता पोयाम ने बताया कि, हमारी टीम का सेमीफाइनल मुकाबला सारंगढ़ के साथ था। जिसे टीम ने 65-37 से हराया। वहीं फाइनल मुकाबला कवर्धा के साथ था। जिसे 45-24 से मात देकर खिताब अपने नाम किया।
इधर, दंतेवाड़ा के कलेक्टर विनीत नंदनवार ने खिलाड़ियों को उनकी जीत के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि, आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन करें। उन्होंने कहा कि, खिलाड़ियों को खेल से संबंधित हर जरूरतों के लिए जिला प्रशासन मदद करेगा।
पहली बार हुआ आयोजन
छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग का आयोजन हर साल किया जाता है। लेकिन इस बार महिलाओं के लिए भी यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें दंतेवाड़ा की डिवास टीम ने बाजी मारी। बताया जा रहा है कि, छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ प्रदेश के सभी जिले के अच्छे खिलाड़ियों का चयन कर उनकी एक टीम बनाई है। फिर ये टीमें प्रीमियर लिगों में हिस्सा लेती हैं।