रायपुर: फेलोशिप दिए जाने की मांग को लेकर PRSU में ABVP का प्रदर्शन, मांग पूरी ना होने पर कुलपति के चेंबर के बाहर लेटे
रायपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोमवार को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (PRSU) में आंदोलन किया. पिछले दिनों शोधार्थियों को अप्रैल 2021 की फेलोशिप विश्वविद्यालय द्वारा दिए जाने की मांग को लेकर छात्रों ने कुलपति से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था. मांग पूरी ना होने पर सोमवार को प्रदर्शन किया गया.
परिषद का कहना है कि सत्र 2021-22 के शोधार्थियों को वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 2021 के अनुसार फेलोशिप प्रदान की जानी चाहिए. क्योंकि विद्यार्थियों का अधिकांश कार्य अंतिम पड़ाव पर है.
लेकिन विश्वविद्यालय के वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार छात्रवृत्ति अक्टूबर 2022 से दिए जाने का निर्णय लिया गया था. जिसका विद्यार्थी परिषद ने विरोध किया परिणाम स्वरूप प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द मांग पूरा किए जाने का आश्वासन दिया गया. आंदोलन के दौरान कई घंटो तक कार्यकर्ता विश्वविद्यालय में कुलपति चेंबर के बाहर लेटे नजर आए.