धमतरी: 5 चिताओं में जली 11 लाशें : सड़क हादसे ने उजाड़ दिया परिवार, अंतिम संस्कार में उमड़ा पूरा गांव
धमतरी. बालोद जिले के पुरुर थाना क्षेत्र में बीती रात हुए भीषण सड़क हादसे में दो मासूम समेत 11 लोगों की मौत से इलाके में शोक की लहर है. सभी मृतक धमतरी जिले के ग्राम सोरम के रहने वाले थे. हादसे के बाद ग्रामीणों और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सभी मृतकों का आज गांव में अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान पुलिस के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
सभी मृतकों का शव 6 एंबुलेंस से गांव पहुंचा. गांव के मुक्तिधाम में 5 चिताओं में 11 शव जलाए गए. अंतिम संस्कार में शामिल होने पूरा गांव उमड़ा. परिवार के बचे सदस्यों ने शवों को मुखाग्नि दी. वहीं इस हादसे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए प्रति मृतक चार लाख रुपए देने की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि बालोद के पुरुर और चारामा के बीच बालोदहन के पास हुए सड़क हादसे में दिवंगत साहू परिवार के 10 सदस्यों एवं डोमेश ध्रुव के परिवार को इस दुखद घड़ी के सहायतार्थ प्रति मृतक चार लाख रुपए देने की घोषणा करता हूं. यह घटना बेहद दुखद है. ईश्वर की मर्जी के आगे हम सब नतमस्तक हैं.
हादसे में इनकी हुई मौत
धरमराज साहू 55 वर्ष
उषा साहू 52 वर्ष
लक्ष्मी साहू 45 वर्ष
केशव साहू 34 वर्ष
टोमिन साहू 33 वर्ष
संध्या साहू 24 वर्ष
शैलेंद्र साहू 22 वर्ष
रमा साहू 20 वर्ष
योग्यांश साहू 3 वर्ष
ईशान साहू डेढ़ वर्ष
डोमेश ध्रुव 19 वर्ष