क्राइमछत्तीसगढ़

दुर्ग : पत्नी से तलाक के बीच युवक ने रची साले की हत्या की साजिश, खुलासा होते ही फरार

दुर्ग : भिलाई स्थित आकाश गंगा प्रीमियम वाइन शॉप के मैनेजर पर चाकू से जानलेवा हमला करने के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को मैनेजर के जीजा ने ही हत्या की सुपारी दी थी। सुपारी देने वाले जीजा की पुलिस तलाश कर रही है। सुपेला थाना क्षेत्र का मामला है। सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि उमेश कुमार आकाश गंगा सुपेला स्थित प्रीमियम शराब दुकान का मैनेजर है। वह कृष्णा नगर में रहता है। बीते 4 अगस्त की रात 10 बजे शराब दुकान बंद कर अंदर कैश मिलान किया। उसके बाद देर रात करीब 1 बजे अपनी बाइक से घर जाने के लिए निकला था।

पुलिस ने बताया कि जैसे ही वह गणेश मार्केट के पास पहुंचा, 3 लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया। गाड़ी रोकते ही उन लोगों ने उससे गाली गलौज शुरू कर दी। उमेश ने उनका विरोध किया तो उससे मारपीट की गई। एक लड़के ने चाकू निकालकर उसके पेट में घुसा दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग गए।

मामले में पुलिस ने घटना स्थल और आसपास के एरिया के 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाला। CCTV फुटेज में बाइक सवार 3 लोग दिखाई दिए। पुलिस ने संदेहियों के बारे पूछताछ की। पता चला कि तीनों लोग दुर्ग रहने वाले हैं। आदतन अपराधी हैं। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनकी शराब दुकान के मैनेजर उमेश से कोई दुश्मनी नहीं थी। राजनांदगांव के रहने वाले अश्वनी वर्मा उर्फ आशु ने हत्या करने के लिए 50 हजार रुपए की सुपारी दी थी।

पैसों की लालच में उन्होंने उमेश पर जानलेवा हमला किया, लेकिन उसकी जान बच गई। उन्होंने बताया कि चाकू मारने के बाद आशु ने उन्हें 30 हजार रुपए दिए और 20 हजार रुपए अब तक नहीं दिए हैं। टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि उमेश आशु का साला है। आशु और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा चल रहा है। मामला तलाक तक पहुंच गया है। उमेश अपनी बहन की मदद कर रहा है। इससे आशु ने उसे जान से मरवाने की योजना बनाई और सुपारी दी। आशु अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button