दुर्ग मर्डर खुलासाः देशी पौवा खरीदा, श्मशान घाट में साथ बैठकर दोनों भाईयों ने पी शराब, फिर छोटे भाई ने थर्माकोल कटर से काट दिया गला…
दुर्ग। नदिनी नगर थाना क्षेत्र के बोडेगांव खेत में मिले शव राजेंद्र जंघेल की हत्या की गुत्थी को दुर्ग पुलिस ने सुलझा लिया है। हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मृतक का छोटा भाई ही निकला। मृतक के रोज रोज के उपद्रव से परेशान होकर घटना को अंजाम दिया था। हत्या से पहले आरोपी ने साथ बैठकर शराब पी और फिर नशा होने पर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद शव को पॉलिथीन में भरकर फेंक दिया था।
खेत में मिली थी लाश
दरअसल, 28 मार्च को ग्राम बोडेगाँव में घसिया राम देवांगन के खेत में 30 वर्षीय युवक का शव मिला था। लाश बोरे में थी और शरीर से कपडे-चप्पल गायब थे। घटना की सूचना के बाद SP अभिषेक पल्लव ने लाश की शिनाख्त कर आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए। एसीसीयु, क्राइम और थाना नंदिनी नगर पुलिस के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की गई। शव की पहचान शिवाजी नगर खुर्सीपार निवासी राजेन्द्र जंघेल के रूप में की गई।
घटना वाले दिन से मृतक का भाई था गायब
जाँच में घटना स्थल से करीब 50 मीटर दूर जमीन पर सूखे हुये खून का बड़ा धब्बा, 3 नग देशी मशाला शराब का ढक्कन, सिगरेट भी पड़ा हुआ मिला। कुछ दूरी पर मृतक के काट कर निकाले गये कपड़े टी शर्ट और जीन्स पेन्ट, चप्पल भी मिले। स्नाईफर डॉग की मदद से घटना स्थल तक आने के सभी मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरों की खोज शुरू की। मुखबिर से पता चला कि शिवाजी नगर खुर्सीपार निवासी राजेन्द्र जंघेल नशे का आदी था और हर दिन नशे की हालत में मोहल्ले में उपद्रव करता था। साथ ही घटना के बाद से ही उसका भाई अमरनाथ जंघेल भी गायब है।
नशे की हालत में माता-पिता से करता था मारपीट
संदेह के आधार पर अमरनाथ जंघेल की तलाशी कर उसे पकड़ कर पूछताछ की गई। पूछताछ में पहले तो वो पुलिस को गुमराह करता रहा फिर जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो भाई की हत्या करने की बात कबूल की। आरोपी अमरनाथ ने बताया गया कि मृतक राजेन्द्र जंघेल शराब और अन्य नशे का आदी था। इसी वजह से उसकी पत्नि भी उसे छोड़कर मायके चली गई थी। मृतक नशे की हालत में माता-पिता और मोहल्ले के लोगों से गाली-गलौज व मारपीट करता था। इसकी इस हरकत से परिवार के लोग काफी परेशान रहते थे।
छोटे भाई ने शराब पिलाकर की हत्या
आरोपी अमरनाथ राउरकेला में किसी फैक्ट्री में नौकरी करता है जो कि अभी छुट्टी लेकर घर आया था। इस दौरान उसका बड़ा भाई राजेंद्र काफी उत्पात मचा रहा था। भाई की हरकतों से निजात पाने के लिए उसकी हत्या करने का मन बनाया। प्लानिंग के तहत 24 मार्च को शाम 4 बजे राजेन्द्र जंघेल जो की पहले से नशे में था, उसके साथ दोबारा शराब पीने जामुल देशी शराब दुकान गए। 3 पौवा देशी मशाला शराब खरीदकर बोड़ेगॉव शमशान घाट के पास खेत में गये। जहां मृतक 2 पौवा पिया और उसका भाई 1 पौवा शराब पिया। कुछ देर बाद मृतक राजेन्द्र बेसुध होकर नशे में खेत के मेड़ पर सो गया। इसके बाद धर्मोकोल शीट कटर से मृतक के गले को काट कर उसकी हत्या कर दी। मोटर सायकल से वापस खुर्सीपार आकर 2 प्लास्टिक का बोरा साथ लेकर फिर से घटना स्थल पहुंचा। मृतक के कपड़े को कटर से काट कर शव को प्लास्टिक के बोरो में भर कुछ दूरी पर लाश को फेंक दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था।
आरोपी के निशानदेही पर घटना में थर्मोकोल कटर, मोटर सायकल जब्त किया गया है। फिलहाल, आरोपी के खिलाफ थाना नदिनी नगर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।