ED RAID UPDATE: कांग्रेस नेता सन्नी अग्रवाल के घर पर 38 घंटों तक चली ईडी की छानबीन खत्म, कार्यकर्ताओं ने ED का किया स्वागत
रायपुर. पिछले 38 घंटों से कांग्रेस नेता सन्नी अग्रवाल के घर चल रही ईडी की छानबीन खत्म हो गई है. ईडी की टीम कांग्रेस नेता के घर से बाहर निकली तो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ो के साथ ED का भव्य स्वागत कर विदाई दी. हालांकि, छापे को लेकर सन्नी अग्रवाल ने कुछ नहीं कहा है. कल वे प्रेस वार्ता कर ED द्वारा किए गए छानबीन की जानकारी देंगे.
बता दें कि, छापे का आधार कोल ट्रांसपोर्टेशन में हुई अवैध उगाही से जुड़ा है. कोल मामले में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है. ईडी ने कांग्रेस के क़रीब आधा दर्जन नेताओं के ठिकानों पर दबिश दी है. बताया जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल, विधायक देवेंद्र यादव, संसदीय सचिव/विधायक चंद्रेदेव राय, प्रवक्ता आरपी सिंह, विनोद तिवारी के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई हुई थी.