छत्तीसगढ़

Election Results 2024 : सरगुजा में भाजपा प्रत्याशी चिंतामणी महाराज को निर्णायक बढ़त, 73345 वोटों से पीछे चल रही शशि सिंह

Election Results 2024 : सरगुजा. छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. सरगुजा लोकसभा में 24 राउंड में वोटों की गिनती होनी है. अब तक की गिनती में बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणि महाराज को निर्णायक बढ़त मिली है. 73345 वोट से कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह पीछे चल रही.

आजादी के बाद 1952 में सरगुजा लोकसभा अस्तित्व में आई. यह लोकसभा आदिवासी बहुल इलाका है. अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित सरगुजा लोकसभा के लिए 17 बार आम चुनाव हो चुके हैं, जिसमें 9 बार कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनाव जीता है. 8 बार बीजेपी और जनता पार्टी ने अपना परचम लहराया है, लेकिन छत्तीसगढ़ बनने के बाद से हुए चार आम चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ने इस सीट पर जीत हासिल की है. सरगुजा लोकसभा में सरगुजा, सूरजपुर और बलरामपुर जिले की सभी आठ विधानसभा शामिल है. इसमें सरगुजा जिले की अंबिकापुर, लुंड्रा और सीतापुर विधानसभा है. बलरामपुर जिले की सामरी और रामानुजगंज लोकसभा के साथ सूरजपुर की प्रेम नगर, भटगांव और प्रतापपुर विधानसभा शामिल है.

जानिए इस बार विधानसभावार कहां कितना वोट पड़े

  • अंबिकापुर – 75.20 %
  • भटगांव – 79.78 %
  • लूंड्रा – 84.04 %
  • प्रतापपुर – 80.98 %
  • प्रेमनगर – 78.71 %
  • रामानुजगंज – 80.40 %
  • सामरी – 81.57 %
  • सीतापुर – 79.71 %
  • कुल 79.89 %

छत्तीसगढ़ बनने के बाद बीजेपी का परचम

सरगुजा लोकसभा में अब तक 17 बार आम चुनाव हुए हैं और 2024 में 18वीं बार चुनाव हुए हैं. इस सीट पर 9 बार कांग्रेस ने और 8 बार बीजेपी ने जीत हासिल की है. छत्तीसगढ़ बनने के बाद इस आरक्षित सीट में हुए चार चुनाव की बात करें तो चारों बार बीजेपी ने बाजी मारी है. 2004 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नंद कुमार साय सांसद चुने गए.  2009 में मुरारी लाल सिंह, 2014 में कमलभान सिंह और 2019 में बीजेपी की रेणुका सिंह की जीत हुई. रेणुका सिंह केंद्रीय राज्य मंत्री रह चुकी हैं.

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button