छत्तीसगढ़

Election Results 2024 : महासमुंद लोकसभा पर पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू को बीजेपी महिला प्रत्याशी ने पछाड़ा, 1 लाख से अधिक वोटों से चल रही हैं आगे

महासमुंद । छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में भाजपा जबरदस्त बढ़त बनाई हुई है. बीजेपी को 11 सीटों में से 10 सीटें मिलती दिख रही हैं जबकि कांग्रेस के खाते में एक सीट आ रही है. महासमुंद लोकसभा सीट में भाजपा लीड कर रही है. भाजपा प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी जबरदस्त टक्कर देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी पर पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को पछाड़ दी हैं. रूप कुमारी चौधरी 1 लाख से अधिक वोटों से आगे चल रहीं हैं.

अब एक के आए रुझानों में महासमुंद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी को 4,99,664 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू को 3,95,079 वोट मिले हैं. इस तरह से रूपकुमारी चौधरी 1,04,585 मतों से आगे चल रहीं हैं.

महासमुंद लोकसभा में मतदाताओं की संख्या
महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 17 लाख 62 हजार 477 हैं. जिसमें महिला 8 लाख 95 हजार 773 और पुरूष 8 लाख 66 हजार 670 मतदाता हैं जबकि अन्य मतदाता 34 हैं.

महासमुंद लोकसभा चुनाव 2024 में 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जिसमें मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है. 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने बाजी मारी थी. 2019 में भाजपा प्रत्याशी चुन्नीलाल साहू का मुकाबला कांग्रेस के धनेंद्र साहू से था. चुन्नीलाल साहू ने धनेंद्र साहू को 90511 वोटों से हराकर जीत दर्ज की थी.

इस बार के चुनाव में मुख्य पार्टी से प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार है.
ताम्रधवज साहू (इंडियन नेशनल कांग्रेस)
रूप कुमारी चौधरी (बीजेपी)

महासमुंद लोकसभा में विधानसभावार वोटिंग प्रतिशत
बसना – 74.83%
बिन्द्रानवागढ़ – 81.19%
धमतरी – 75.70
खल्लारी – 70.43%
कुरुद – 77.67%
महासमुंद – 69.12%
राजिम – 75.59%
सराईपाली – 75.22%

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button