छत्तीसगढ़
महासमुंद में साढ़े 4 लाख का नकली नोट बरामद : ओडिशा से लाए थे खपाने, एक नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार
महासमुंद. छत्तीसगढ़ में नकली नोट गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. महासमुंद पुलिस ने एक अपचारी बालक सहित तीन लोगों से 500-500 के अलग-अलग सीरीज के 888 नोट कुल 4 लाख 44 हजार का नकली नोट बरामद किया है. ये आरोपी 53 हजार नकली नोट को मार्केट में खपा चुके थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.