CG कांकेर सड़क हादसे में पिता-बेटी की मौत : सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई बाइक, दो ने तोड़ा दम, महिला घायल
कांकेर. जिले में हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में ट्रक और आटो की टक्कर से 8 स्कूली बच्चों की मौत हुई थी. आज फिर एक हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया. कांकेर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में जैसाकर्रा के पास फिर एक सड़क हादसे में आज पिता और बेटी की मौत हो गई. वहीं एक महिला घायल हुई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मृत शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि ट्रक सड़क किनारे खड़ा हुआ था. इसी दौरान लाल माटवाडा निवासी खजूरनाथ सोनकर अपनी पत्नी और बेटी के साथ अपने गांव से चारामा की तरफ जा रहे थे. इस दौरान जैसाकर्रा के पास स्थित मनोज ढाबा के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घायल महिला अनिता सोनकर और उसकी बेटी को चारामा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां घायल बेटी की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं महिला का इलाज चल रहा है. चारामा पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लिया है.