छत्तीसगढ़
बलौदाबाजार : फुंसी के इलाज के लिए काट दिया छात्रा के हाथ का नस, SDM ने दवाखाना किया सील…
बलौदाबाजार. जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा के हाथ में हुए फुंसी को नीम हकीम डाक्टर ने चीरा लगाकर उसका नस ही काट दिया और महीनों उसका इलाज करता रहा. इस घटना के सामने आने के बाद एसडीएम बलौदाबाजार ने नीम हकीम डाक्टर के दवाखाना को सील कर दिया है. वहीं मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.