छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ सरकार में रहे पूर्व मंत्रियों को खाली करना पड़ सकता है सरकारी बंगला! जाने क्या है पूरी कहानी
छत्तीसगढ़ में सरकार पूर्व मंत्रियों को आवंटित सरकार बंगले का रिव्यू करने जा रही है. बुधवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने रायपुर में बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भेदभाव नहीं किया है, लेकिन जिस तरीके से केंद्र सरकार काम कर रही है. हमारी सरकार भी छत्तीसगढ़ में पूर्व मंत्रियों को आवंटित बंगलों की समीक्षा करेगी. जब हमारे नेताओं के बंगले खाली कराए जा रहे हैं तो हम भी समीक्षा करेगें. इसके बाद छत्तीसगढ़ में सियासत तेज हो गई है.
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस जब भी संकट में पड़ती है, बदले की राजनीति करती है. बीजेपी के जिन नेताओं के पास बंगले हैं वो एलिजिबल हैं. वैसे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार जो भी करना करें उनको कौन रोक रहा है.