देश

भारत-बांग्लादेश सीमा पर चार किलोग्राम सोना और 10 किलोग्राम चांदी जब्त

कोलकाता, 20 अगस्त :भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मंगलवार को दो अलग-अलग घटनाओं में चार किलोग्राम सोना और 10 किलोग्राम चांदी के दाने जब्त किए हैं।बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के डीआईजी और प्रवक्ता ए.के. आर्य ने बताया कि सोना पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में एक तस्कर से बरामद किया गया, जबकि चांदी उत्तर 24 परगना जिले में दो महिलाओं से मिली।

डीआईजी आर्य ने बताया कि नदिया जिले के विजयपुर सीमा चौकी के एक जवान ने बांस की झाड़ियों के पास एक व्यक्ति को साइकिल पर चलते हुए देखा। जवान ने जब उसे रोकने की कोशिश की, तो वह व्यक्ति गाली-गलौज करने लगा। जब जवान ने उसकी तलाशी लेने की कोशिश की, तो उस व्यक्ति ने अचानक एक तेज हथियार निकालकर जवान पर हमला कर दिया। जवान ने समय रहते खुद को बचा लिया, लेकिन उसकी शर्ट का बायां हिस्सा हथियार से कट गया। इसके बाद जवान ने आत्मरक्षा में एक गोली चलाई, जो तस्कर को नहीं लगी, और वह घनी झाड़ियों में भाग निकला।

झड़प के दौरान तस्कर की कमर से बंधी एक अस्थायी बेल्ट ढीली हो गई, जिसे जवानों ने इलाके की तलाशी के दौरान बरामद किया। बेल्ट के अंदर आठ सोने की ईंटें, 22 सोने के बिस्कुट और एक छोटा सोने का टुकड़ा मिला, जिनका कुल वजन चार किलोग्राम था। इनकी कीमत लगभग 4.32 करोड़ रुपये आंकी गई है। डीआईजी आर्य ने बताया कि इस सोने को कोलकाता के राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) को सौंप दिया गया है।

दूसरी घटना के बारे में जानकारी देते हुए डीआईजी आर्य ने बताया कि पनितर सीमा चौकी के जवानों को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ लोग चांदी की तस्करी करने का प्रयास कर रहे हैं। इसी के आधार पर जवानों ने दो महिलाओं को रोका, जो बांग्लादेश की ओर बढ़ रही थीं। महिलाओं ने भागने की कोशिश की, लेकिन महिला कांस्टेबलों ने उन्हें पकड़ लिया। तलाशी के दौरान एक महिला के अंतर्वस्त्रों से चांदी के दो पैकेट बरामद हुए, जबकि दो और पैकेट पास के धान के खेत में पड़े मिले। जब्त चांदी की कीमत लगभग 8.37 लाख रुपये है।

पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि वे उत्तर 24 परगना के दक्षिणपाड़ा गांव की रहने वाली हैं और उन्हें इटिंडा गांव के एक व्यक्ति ने चांदी दी थी। उन्हें यह चांदी सीमा के उस पार एक बांग्लादेशी को सौंपनी थी और इसके बदले में उन्हें 600 रुपये मिलने थे। इन महिलाओं को चांदी समेत आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए घोजाडांगा में कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है।

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button