Gandhi Jayanti 2024 : गांधी जी की 154वीं जयंती मना रहा देश, यहां जानें उनसे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बातें …
भारत और विश्व के विभिन्न हिस्सों में लाखों लोग आज महात्मा गांधी जयंती (Mahatma Gandhi Jayanti) मना रहे हैं. मोहंदास करमचंद गांधी को राष्ट्रपिता के नाम से जाना जाता है. इस वर्ष गांधी की 154वीं जयंती है. गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. उन्होंने अहिंसात्मक प्रतिरोध और नागरिक अवज्ञा के सिद्धांत को अपनाकर भारत को ब्रिटिश उपनिवेशी शासन से स्वतंत्रता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनके द्वारा चलाए गए आंदोलनों, जैसे नमक सत्याग्रह और छोड़ो भारत आंदोलन, ने पूरे देश को एकजुट किया और भविष्य की पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बने थे.
गांधी के योगदान को मान्यता देने के लिए, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2007 में 2 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में घोषित किया था. यह पहल अहिंसा के सिद्धांतों को बढ़ावा देने और व्यक्तियों को संवाद और समझ के माध्यम से संघर्षों को सुलझाने के लिए प्रेरित करती है.
आज विभिन्न स्थानों पर गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए समारोह और कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. नई दिल्ली में भी सभी बड़े नेता राज घाट पर एकत्रित होकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी श्रद्धांजलियों, उद्धरणों और शांति तथा सामंजस्य के संदेशों से भर जाते हैं.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य
- महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहन दास करमचंद गांधी था.
- गांधी जी की मृत्यु 30 जनवरी 1948 को हुई थी.
- गांधी जी के अफ्रीका और भारत में आजादी के लिए किए गए आंदोलनों और योगदान को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र ने 15 जून 2007 को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया.
- महात्मा गांधी ने 1930 में दांडी मार्च तो वहीं 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन का नेतृत्व किया.