छत्तीसगढ़

भिलाई: बाइक की टंकी पर गर्लफ्रेंड…खुलेआम आशिकी, चलती गाड़ी में रोमांस करते कपल का वीडियो वायरल

भिलाई: Romance on Running Bike यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिसकर्मियों की टीम चौक चौराहों पर तैनात की गई है। लेकिन पुलिसकर्मी चालान काटने में इतने व्यस्त हैं कि रोड पर क्या हो रहा है पता ही नहीं। सोचने वाली बात तो ये है कि पुलिस अब पुलिस वायरल वीडियो पर संज्ञान लेकर कार्रवाई कर रही है। जी हां भिलाई से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां कपल का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवक-युवती चलती बाइक पर रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

Romance on Running Bike वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक अपनी बाइक की टंकी पर युवती को बैठाया हुआ है और गाड़ी चला रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों रायपुर से भिलाई की ओर आ रहे थे और भिलाई 3 चौक के पास उन्हें ऐसी हालत में देखा गया। अहम बात ये है कि कपल सड़क सुरक्षा के लिए तैनाम पुलिसकर्मियों की भी नजर से बच निकले। वायरल विडियो में गाड़ी का नंबर भी बोला जा रहा है, जिसके आधार पर पुलिस अब इस नंबर की गाड़ी खोजने में लग गई है।

बता दें कि इन दिनों ट्रैफिक पुलिस काफी सख्ती भी बरत रही है, लेकिन ये कपल इनकी नजर से चूक गए। हालांकि पहले भी हुए इस तरह के वायरल वीडियो वाले कपल को ढूंढ निकाला था, औऱ् 10 हजार रुपए तक का जुर्माना भी लगाया था।

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button