छत्तीसगढ़

छात्रों के लिए खुशखबरी: सीएम बघेल ने CM गहलोत को लिखा पत्र, कोचिंग करने वाले छात्रों के लिए सरकार कोटा में बनाएगी हॉस्टल …

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश से कोचिंग (coaching) के लिए राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) जाने वाले छात्रों के लिए हॉस्टल बनाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को पत्र लिखा है. सीएम भूपेश बघेल ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखकर उन्हें अवगत कराया है कि छत्तीसगढ़ सरकार राजस्थान के कोटा में कोचिंग करने वाले राज्य के छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए छात्रावास बनाना चाहती है. इसके लिए सीएम बघेल ने छात्रावास के लिए निःशुल्क भू-खण्ड आबंटित करने का आग्रह अशोक गहलोत से किया है.

मुख्यमंत्री बघेल ने पत्र में लिखा है कि राजस्थान के कोटा में विभिन्न राष्ट्रीय संस्थानों में प्रवेश के लिए कोचिंग की अच्छी व्यवस्था होने के कारण छत्तीसगढ़ के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में कोचिंग प्राप्त करने के लिए कोटा, राजस्थान जाते हैं. छत्तीसगढ़ शासन इन छात्र-छात्राओं के लिए कोटा में एक छात्रावास का निर्माण करना चाहता है.

सीएम बघेल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत से कोटा में किसी ऐसे स्थान पर छत्तीसगढ़ शासन को निःशुल्क लगभग 01 एकड़ का भूखण्ड आबंटित करने का आग्रह किया है, जहां से कोचिंग संस्थाओं की दूरी अधिक न हो.

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button