देश

Haryana Jind Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने टाटा-एस को मारी टक्कर, 7 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत, 8 लोगों की हालत गंभीर

चंडीगढ़ः हरियाणा में सोमवार-मंगलवार की रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां ट्रक ने आगे चल रहे टाटा मैजिक को टक्कर मार दी। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बच्चे भी शामिल है। वहीं 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, हरियाणा के ही कुरुक्षेत्र के मर्चहेड़ी गांव के लोग राजस्थान के गोगामेड़ी जा रही थी। टाटा-स गाड़ी में कुल 15 लोग सवार थे। सोमवार शाम को ये लोग घर से निकले थे। इस दौरान नरवाना के बिधराना गांव के पास जब टाटा एस गुजर रही थी तो हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव बिधराना और शिमला के बीच लक्कड़ी से लदे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।

टक्कर लगने के बाद टाटा-एस गड्ढों में जाकर पलट गया और आधी रात को चीख पुकार मच गई। इस दौरान हाईवे से गुजर रहे कुछ वाहन चालकों ने घायलों की मदद की। बाद में नरवाना पुलिस ने 7 एंबुलेंस मौके पर भेजी और फिर नरवाना के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। यहां पर 7 लोगों को मृत घोषित किया गया। वहीं, गंभीर घायलों को अग्रोहा रेफर किया गया है।

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button