छत्तीसगढ़
नारायणपुर धर्मान्तरण आंदोलन मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई: हाईकोर्ट से धर्मांतरण आंदोलन केस में 5 आदिवासियों को मिली जमानत, SP और TI पर हमले के हैं आरोप
बिलासपुर। नारायणपुर धर्मान्तरण आंदोलन मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. 5 आदिवासियों को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. एसपी और टीआई पर हमले का आरोप है.
दरअसल, 2 जनवरी 2023 को पुलिस और आदिवासियों के बीच झड़प हुई थी. 50 से अधिक स्थानीय लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. जस्टिस एन. के व्यास की सिंगल बेंच में मामले की सुनवाई हुई.
बता दें कि नारायणपुर जिले के 30 से अधिक गांवों में हो रहे धर्मांतरण को लेकर समुदाय विशेष और मूल धर्म के आदिवासियों के बीच हंगामा हो रहा था. हालात बेकाबू हो गए थे. इसमें SP और TI जख्मी हो गए थे.