राजधानी में दिनदहाड़े चोरी: शातिर चोर ने पहले कुत्ते से की दोस्ती, फिर स्पोर्ट्स साइकिल चोरी कर हुआ फरार, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात
रायपुर. राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद है. चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. वहीं आज एक और अनोखी चोरी का मामला सामने आया है. जहां शातिर चोर एक घर में घुसता है और खतरनाक पालतू कुत्ते से दोस्ती कर लॉक हुए स्पोर्ट्स साइकिल को चोरी कर कुछ दूर घसीटकर ले जाता है. उसके बाद निर्माण कार्य में लगे लोगों से हथोड़ा मांगकर लॉक तोड़कर साइकिल लेकर फरार हो जाता है. चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. यह घटना गुरुवार करीब 12 बजे की बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शैलेन्द्र नगर के निवासी के घर एक अज्ञात युवक आया. और उनसे कहा कि मुझे आपके घर से टॉयलेट साफ करने के लिए कॉल किया गया था. लेकिन उन्होंने टॉयलेट साफ कराने से मना कर दिया. युवक टॉयलेट साफ करने की जिद करने लगा और कहा कि मुझे इसी नंबर के मकान पर टॉयलेट साफ करने के लिए बुलाया गया है. घरवालों के मना करने के बाद फिर वह कुछ देर बाद बगल वाले मकान में घुस गया और वहां पर खतरनाक पालतू कुत्ते से 2 मिनट में दोस्ती कर वहां रखी साइकिल बाहर निकाला और लेकर रफूचक्कर हो गया.