छत्तीसगढ़
CG गरियाबंद में अब अफसर बनकर लोगों को ठग रहे : BLO को काॅल कर मांगा मतदान केंद्र का ब्यौरा, एप डाउनलोड करने भी कहा, SDM ने की अपील – ऐसे लोगों से रहे सतर्क
गरियाबंद. लोगों को अपना शिकार बनाने ठग नए-नए पैतरे आजमा रहे हैं. अब खुद को अफसर बताकर लोगों से ठगी का मामला सामने आ रहा है. हाल ही में धमतरी जिले में ठग ने खुद को कलेक्टर बताकर सरपंच-सचिव से पैसे वसूले थे. वहीं अब गरियाबंद जिले में भी निर्वाचन कार्य में लगे बीएलओ ऑनलाइन ठगी करने वालों के निशाने पर आ गए हैं.