Indian Railways News: बजट के तुरंत बाद रेल मंत्री का बड़ा ऐलान, मिडिल क्लास और गरीब परिवारों को दिया ये खास तोहफा…

नई दिल्ली। मोदी 3.0 का पहला बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। इस बजट में सभी वर्गों का खास ध्यान दिया गया। वहीं इस बजट में रेलवे का नाम सिर्फ एक बार ही लिया गया था, लेकिन बजट खत्म होने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक बड़ा ऐलान करते हुए मिडिल क्लास और कम आय वाले परिवारों को बड़ी खुशखबरी दी है।
रेल मंत्री ने मिडिल क्लास और गरीब परिवारों को खुश करते हुए कहा कि रेलवे अभी ढाई हजार गैर-एसी कोच बना रहा है और अगले तीन सालों में दस हजार अतिरिक्त गैर-एसी कोच बनाए जाएंगे। रेलवे का लक्ष्य है कि मिडिल क्लास और कम आय वाले परिवार सुरक्षित रूप से यात्रा कर सकें। ट्रेन हजार किलोमीटर की यात्रा पर लगभग 450 रुपए में विश्वस्तरीय सुविधाएं दे रही हैं।
वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि साल 2014 से पहले रेलवे के लिए पूंजीगत व्यय पर निवेश 35,000 करोड़ रुपए के आसपास हुआ करता था। आज यह 2.62 लाख करोड़ रुपए है। यह रेलवे के लिए रिकॉर्ड पूंजीगत व्यय है। मैं रेलवे में इस तरह के निवेश के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का बहुत आभारी हूं।


