देश
भारत को दो ऑस्कर अवार्ड: पहली बार बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग नाटू नाटू समेत शार्ट मूवी को मिला ऑस्कर…
95वां ऑस्कर अवॉर्ड लास एंजिल्स के डॉल्बी थियेटर में संपन्न हुआ. भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने इसमें एंकरिंग की. माना जा सकता है कि यह पहला ऑस्कर अवार्ड है जो बिना विवादों के ही संपन्न हो गया. इस बार भारत से तीन फिल्मों ने अलग-अलग कैटेगरी में अपने दावेदारी पेश की थी. इनमें से RRR मूवी के सॉन्ग नाटू नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सांग की कैटेगरी में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया. यह एसएस राजामौली की फिल्म थी. इस गाने को जूनियर एनटीआर व रामचरण पर फिल्माया गया था, जिसकी कोरियोग्राफी प्रेम रक्षित ने की थी.