इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन शुरू होने में तीन दिन का समय रह गया है, लेकिन इस बार लीग में कई स्टार क्रिकेटर चोटिल होने के चलते खेलते नजर नहीं आएंगे। जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, जॉनी बेयरस्टो, काइल जेमीसन, विल जैक्स, श्रेयस अय्यर और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे क्रिकेटर जहां लीग से बाहर हो चुके हैं तो वहीं जोश हेजलवुड, रजत पाटीदार, मोहसिन खान, लोकी फर्ग्यूसन, मुकेश चौधरी जैसे क्रिकेटरों का इसमें खेलना तय नहीं है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेटरों की चोट से सबसे ज्यादा प्रभावित टीमें हैं, तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद और गत विजेता गुजरात टाइटंस ही अब तक ऐसी टीमें हैं, जिन पर चोटों का साया नहीं दिखाई पड़ रहा है।
कोलकाता के कप्तान होंगे नीतीश राणा
इस बार लीग पर चोटों का साया इतना गहरा है कि दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने कप्तान बदलने पड़े। दिल्ली ने पंत की जगह पर इस सीजन में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को कप्तान बनाया है। वहीं, कोलकाता ने श्रेयस की जगह पर नीतीश राणा को कप्तान नियुक्त किया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान श्रेयस चोटिल हो गए थे। उनका खेलने पर संशय बना है। यही वजह है कि केकेआर ने राणा को कप्तान चुना है। कोलकाता के लिए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन का भी चोट के चलते शुरुआत में खेलना तय नहीं है।
पाटीदार, हेजलवुड अब तक नहीं उबरे चोट से
आरसीबी के लिए पिछले सत्र में 152.75 की स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाने वाले रजत पाटीदार और उनके मुख्य तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के खेलने पर अब तक संशय है। पाटीदार राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपनी एड़ी की चोट का इलाज करा रहे हैं, जबकि हेजलवुड तो चोट के चलते बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ही नहीं खेले। पिछले सत्र में सबसे तेज शतक लगाने वाले पाटीदार के बारे में कहा जा रहा है कि वह चोट से उबर रहे हैं, लेकिन वह आधे सत्र तक बाहर रह सकते हैं। आरसीबी के लिए खेलने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज विल जैक्स भी चोटिल हो गए हैं। उनकी जगह न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल ने ली है।
मुकेश चौधरी पर भी संशय
इसी तरह सीएसके के लिए पिछले सत्र में 13 मैच में 16 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी भी एनसीए में पीठ की चोट का इलाज करा रहे हैं। वह इस सत्र में कब उपलब्ध होंगे यह तय नहीं है। सीएसके के लिए बड़ा झटका न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कालय जैमिसन का बाहर होना है। उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के सिसांडा मगाला को रखा गया है।
बुमराह के बाद मुंबई की निगाहें आर्चर पर
मुंबई इंडियंस के लिए तुरुप का इक्का रहे जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज झाई रिचर्डसन दोनों चोटिल हैं। बुमराह का नहीं खेलने मुंबई के लिए बड़ा झटका है। हालांकि मुंबई के लिए राहत की बात यह है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफरा आर्चर उसके तैयारी शिविर में शामिल हो गए हैं। आर्चर अंतिम बार आईपीएल में 2020 में खेले थे।
मोहसिन खान भी चोटिल
पिछले सीजन में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले संभल (यूपी) के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान इस बार चोटिल हैं। उन्हें कंधें की चोट है। लखनऊ सुपरजाएंट्स को उम्मीद है कि मोहसिन सत्र के बीच में उनके लिए उपलब्ध रहेंगे। पंजाब किंग्स के लिए पिछले सत्र में 253 रन बनाने वाले जॉनी बेयरस्टो भी लीग में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह पर बिग बैश में धूम मचाने वाले मैथ्यू शॉर्ट को लिया गया है।
संदीप शर्मा लेंगे प्रसिद्ध की जगह
राजस्थान रॉयल्स ने चोटिल तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की जगह पर पंजाब किंग्स के पूर्व गेंदबाज संदीप शर्मा को अपने खेमे में शामिल कर लिया है। कृष्णा पीठ के निचले हिस्से की चोट से अब तक नहीं उबरे हैं। लीग के 104 मैच में 114 विकेट लेने वाले संदीप शर्मा गेंद को दोनों ओर स्विंग कराते हैं। उन्हें 50 लाख के बेस प्राइज में लिया गया है। वह लीग में पिछले 10 सत्रों से खेल रहे हैं।