छत्तीसगढ़
जगदलपुर दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, महिला समेत 2 की मौके पर मौत, एक गंभीर
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. लामनी बाईपास पर तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवारों को रौंद दिया. भीषण हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम का जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, जगदलपुर के बोधघाट थाना क्षेत्र लामनी बाईपास के पास ओवरटेक के चलते ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. जिससे एक महिला ट्रक के चक्के के नीचे फंस गई और दो बाईक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई. वहीं एक युवक घायल हो गया था. घायल को 112 एंबुलेंस की सहायता से महारानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.