जांजगीर-चांपा. वकील द्वारा आरबीसी 6, 4 (राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4) के तहत फर्जी मामला बनाकर 4-4 लाख रुपये स्वीकृति करने का खुलासा हुआ है. नवागढ़ तहसील के सेमरा गांव में प्राकृतिक आपदा से हुई मौत का मामला बनाकर खुद वकील ने खुद ही इस मामले में धांधली की थी.
नवागढ़ तहसील कार्यालय में वकालत कर रहे आरोपी टीआर घृतलहरे ने खुद ही शाखा प्रभारी और शाखा लिपिक का हस्ताक्षर कर 3 मामले में आदेश जारी कर दिया था. जिस पर तहसील के क्लर्क को आदेश कॉपी में शक हुआ. जिसके बाद कलेक्टर कार्यालय के दस्तावेज परीक्षण से मामले का खुलासा हुआ. इस मामले पर कर्मचारी कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज करने पहुंचे.
संयुक्त कलेक्टर निशा नेताम मड़ावी ने बताया कि वकील द्वारा आरबीसी 6-4 के तीन आदेश जिसमें शाखा प्रभारी और शाखा लिपिक का फर्जी हस्ताक्षर करके राशि का आहरण किया जा रहा था. संयुक्त कलेक्टर ने बताया कि जब कार्यालय के जावक पंजी का जब मिलान किया गया जो उसमें वो प्रकरण दर्ज नहीं था. अब संबंधित वकील के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.