छत्तीसगढ़

जांजगीर-चांपा : युवाओं को संगठित कर मंच प्रदान करता है राजीव युवा मितान क्लब – मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा

रीपा, गोधन न्याय योजना और राजीव युवा मितान क्लब के कार्यों की समीक्षा

जांजगीर-चांपा 07 अक्टूबर 2023

मुख्यमंत्री के सलाहकार, योजना, नीति, कृषि एवं ग्रामीण विकास, छत्तीसगढ़ शासन श्री प्रदीप शर्मा ने आज नव निर्मित ऑडिटोरियम में राजीव युवा मितान क्लब, रीपा एवं गोधन न्याय योजना की समीक्षा की एवं युवाओं और स्वसहायता समूहों की महिलाओं से रूबरू हुए। श्री प्रदीप शर्मा ने जिले के महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क रीपा के कार्यों की स्व-सहायता समूहों से चर्चा करते हुए उनके द्वारा बनाए उत्पाद मिक्चर-नमकीन, अगरबत्ती, ब्रेड-बेकरी, हर्बल पेंट, कोसा धागा, मशरूम, काफी कप जैसे विभिन्न उत्पादों का अवलोकन किया और उनके कार्यों की सराहना की। उन्होंने गौठान से संबंधित मल्टिएक्टिविटी कार्य मुर्गी पालन, बकरी पालन, मछली पालन, सुगर पालन, सब्जी उत्पादन, ईट निर्माण, वर्मी कम्पोस्ट, गोबर से पेंट निर्माण, गौमूत्र से ब्रम्हास्त्र निर्माण, मिनी राईस मिल के माध्यम से स्वरोजगार उपलब्ध कराने के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश भी दिये। छत्तीसगढ़ राज्य के महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी के तर्ज पर कार्य करने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित करें ताकि ग्रामीण औद्योगिक पार्क विकसित किया जा सके।

प्रदीप शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से युवाओं की प्रतिभा को तराशने और उन्हें संगठित कर उपयुक्त मंच प्रदान किया जा रहा हैं। जिसके माध्यम से ग्राम स्तर पर युवा क्लब गठित कर शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ विभिन्न सांस्कृतिक, सामाजिक गतिविधियों के भागीदार बन रहे हैं। युवा ग्रामीण स्तर पर राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से छत्तीसगढिय़ां खेल, पर्व, संस्कृति को सहेजने में भी अपनी महती भूमिका निभा रहे है। उन्होंने राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों से विभागीय समन्वय के माध्यम से क्लब के सदस्यों द्वारा शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं के पात्र हितग्राहियों की पहचान एवं योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाने कहा।

प्रदीप शर्मा ने समीक्षा के दौरान युवाओं को राजीव युवा मितान के उद्देश्य को बताते हुए सभी को समाज की सेवाभावना से कार्य करने कहा। उन्होंने राजीव युवा मितान क्लब द्वारा कराए गए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि हमारे ग्रामीण खेलों से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमें वालंटियर बनकर कार्यों का निर्वहन करना है। उन्होंने युवाओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए लोगों प्रेरित करने कहा। श्री प्रदीप शर्मा ने राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों से रूबरू होकर उनके सवालों का जवाब दिया तथा शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने के लिए प्रेरित करने कहा।

राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों ने बताया कि राजीव युवा मितान क्लब की माध्यम से युवाओं को प्लेटफार्म मिला है। जिससे युवाओं को  गांव एवं समाज की बेहतरी के लिए कार्य करने का अवसर मिला। इस अवसर पर सदस्य भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के सदस्य श्रीमती मंजू सिंह, जिला पंचायत सभापति श्रीमती कुसुम कमल साव, पूर्व विधायक श्री चुन्नीलाल साहू, श्री विवेक सिसोदिया, श्री देवेश सिंह, श्री प्रशांत शर्मा, श्री कमल साव, जिला समन्वयक राजीव युवा मितान क्लब सुश्री रोमा भारद्वाज, जिला पंचायत सीईओ श्री आर. के. खूंटे, जिला खेल अधिकारी श्री प्रमोद बैस उप संचालक जिला पंचायत श्री अभिमन्यु साहू, उप संचालक कृषि श्री एम डी मानकर, सर्व जनपद सीईओ, सहित राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष और समस्त सदस्य गण, स्व-सहायता समूह की महिलाएं एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button