छत्तीसगढ़
जशपुर: छलका जाम, गिरी गाजः शराबी शिक्षक हुआ निलंबित, दारू पीने का Video हुआ था वायरल…
जशपुर. शराबी शिक्षक के ऊपर गिरी निलंबन की गाज गिरी है. कॉपी-पुस्तक की जगह टेबल पर शराब और चखना रखकर शराब पीने का वीडियो सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी जेके प्रसाद ने निलंबित किया है. जानकारी के अनुसार, शिक्षक पत्थलगांव विकासखंड के प्रा. शाला बालमपारा का है.