छत्तीसगढ़

Jashpur News: फल की खेती करने का झांसा देकर रिटायर्ड शिक्षक से 11 लाख रुपये की ठगी, एक साल बाद ओडिशा से गिरफ्तार हुए 

जशपुर।  छत्तीसगढ़ के जशपुर  से ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है. जिले में रिटायर्ड शिक्षक के साथ फल के पौधे (Fruits Plant) लगाने के नाम पर 11 लाख रुपये की ठगी कर ली गई. एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि भुड़केला गांव निवासी रिटार्यड शिक्षक लिबनुस बेक ने थाने में पिछले साल 23 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वह अप्रैल 2023 में रिटायर हुए थे. रिटायरमेंट में उन्हें जो पैसा मिला था, उसे घर में रखा हुआ था. इसके बाद जुलाई माह में दो अज्ञात व्यक्ति उसके घर आए और बताया कि लोदाम स्थित नर्सरी से पौधा रोपण का कार्य करना है और कम कीमत में केला और पपीता (Banana and Papaya) का पौधा लगा देंगे. उन्होंने लोदाम में पौधा सहित नर्सरी डेवलप कर देने का झांसा दिया और कम कीमत में केला और पपीता का पौधा लगा देंगे कहकर लालच दिया. इसके बाद से दोनों आरोपी फरार थे, जिन्हें अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ऐसे की पौधे के नाम पर ठगी
आरोपियों ने रिटायर्ड शिक्षक से कहा कि JCB की मदद से पौधा लगाने के लिये गड्ढा खोदना पड़ेगा. पौधा का बीमा कराने के नाम से उनसे 5 लाख रुपये ले लिया. फिर पंजीयन के नाम पर तीन लाख रुपये लिया. उन्होंने सैंपल के रूप में शिक्षक को कुछ पौधे दिखाए. उसके बाद फिर से JCB मशीन में काम करने के नाम से 3 लाख 50 हजार तथा पंजीयन के नाम से 2 लाख 50 हजार लिया. आरोपियों के और पैसे की मांग करने पर फोन पे के माध्यम से प्रार्थी ने उन्हें 66 हजार रुपये भेज दिए. शिक्षक से पैसा प्राप्त करने के बाद उक्त दोनों अज्ञात व्यक्ति अपने मोबाइल को बंद कर दी.

 

साइबर सेल की मदद से आरोपियों का चला पता
अज्ञात व्यक्तियों का कहीं पता नहीं चलने पर और ठगी का एहसास होने पर शिक्षक ने सिटी कोतवाली थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. इस क्रम में साइबर सेल के सहयोग से आरोपियों के मोबाइल नंबर का तकनीकी विश्लेषण करते हुए पुलिस ने आरोपी को ओडिशा के ग्राम कॉरदा जिला केंदरापाड़ा से सुशांत सेठी के घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर जशपुर लाया. शिक्षक द्वारा आरोपी सुशांत सेठी की पहचान की गई.

आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपने कथन में अपने अन्य एक साथी के साथ मिलकर उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया गया और बताया कि प्रार्थी निलेश बेक को केला-पपीता का पौधा कम कीमत में देने का लालच देकर प्रार्थी से नगदी एवं फोन के माध्यम से अलग-अलग दिनों में कुल ग्यारह लाख छत्तीस हजार रुपये ठगी कर लिये थे.

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button