Jashpur News: हथियार के साथ घर में घुसकर लूट पाट करने वाला मास्टर माइंड गिरफ्तार….वारदात को अंजाम देकर फरार था
जशपुर। डेढ़ साल पहले हथियार से लैस होकर घर में घुसकर लूट पाट की घटना को अंजाम देकर फरार एक आरोपी को पुलिस ने आज अंततः गिरफ्तार कर लिया ।पुलिस के गिरफ्त में आए आरोपी का नाम रोहित बड़ा बताया जा रहा है। घटना के बाद से रोहित फरार था ।इस वारदात में शामिल अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके है।
मामले कि सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया मनकुमारी बाई पति सुरेश दास बैरागी उम्र 25 वर्ष साकिन कुडिंग महुआटोली चौकी लोदाम थाना व जिला जशपुर (छ.ग.) ने 27 सितंबर 2021 को उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26सितंबर 2021 के रात्री करीब 7.30 बजे अपने घर के किचन रूम में यह अपने पति सुरेश दास बैरागी के साथ अंडा सब्जी बना रही थी टी. व्ही. वाले कमरा में इसके मामा का लड़का भागवत इसके लडका दिपेश दास खिरेश्वर दास के साथ मोबाईल में लूडो खेल रहे थे तभी कुछ अज्ञात लडके दरवाजा को आवाज देकर खोलवाये तो लडका दिपेश दरवाजा को खोला तो तीन लडका घर के अंदर कट्टा फरसा लेकर घुसकर जान से मारने की धमकी देते हुये पैसा सोना चांदी की मांग करते हुये हजार नगदी सोना चांदी एवं मोबाईल फोन को लूट लिये घटना की सूचना पाकर पीडिता के ससुर अपने दूसरे घर से जाकर पहुचा तो उसे भी कट्टा दिखाकर धमकाते हुये रूम अंदर ले गये अज्ञात बदमाश कट्टा अडा कर धमका रहा था तो कट्टा को पकड़ लिया इसी बीच आत्म रक्षा में दुबराज घर में रखे टांगी से एक बदमाश को सिर में वार कर जख्मी कर दिया आरोपी गण लूट पाट कर भाग गये प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर का कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना क्रम में मुखबीर सूचना पर आरोपी बिनेश राम उर्फ बिने पिता रूपन राम उम्र 23 वर्ष साकिन भेलवाडीह नवाटोली चौकी लोदाम थाना व जिला जशपुर (छ.ग.) अंकित राम पिता ननकेश्वर राम साकिन 23 वर्ष सा. भेलवाडीह नवाटोली चौकी लोदाम थाना व जिला जशपुर (छ.ग.) विनोद राम पिता सेवा राम उम्र 32 वर्ष साकिन बडाबनई चौकी लोदाम थाना व जिला जशपुर (छ.ग.) को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया विवेचना क्रम में पाया गया कि आरोपी रोहित बडा बिनेश राम, पंकज राम, विनोद राम, रामप्रताप राम पांचों मिलकर डकैती करने की तैयारी के साथ देशी कट्टा कारतूस दौली लेकर प्रार्थिया के घर में घटना दिनांक को जबरजस्ती घुसकर डरा धमका कर रकम सोना, चांदी का लूटपाट किये इसी बीच आत्मरक्षा में दुबराज राम आरोपी रामप्रताप को टांगी के पासा तरफ से मारकर चोट पहुंचाया तथा आरोपी गण माह अगस्त 2021 में रोहित बडा, अंकित राम बिनेश राम एवं नगडी रॉची का एक लडका से मिलकर लोखण्डी में चल रहे निर्माण कार्य के ठेकेदार मुंशी को धमकी देने का भी अपराध करना स्वीकार किये है मेमो. कथनानुसार आरोपीगणों से घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा कारतूस लूट नगदी रकम जुमला रकम 2100 रूपये एवं घटना स्थल से फायर किया हुआ बूलेट डण्डा टांगी आदि को मुताबिक जप्ती पत्रक के वजह सबूत में जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया अपराध सबूत पाये जाने से आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 395, 397 भादवि जोडी गई है। तथा धारा 394 भादवि हटाई गई है। तथा अपराध सबूत पाये जाने से आरेपीगण बिनेश राम उर्फ बिने पिता रूपन राम उम्र 23 वर्ष साकिन भेलवाडीह नवाटोली चौकी लोदाम थाना व जिला जशपुर (छ.ग.) , अंकित राम पिता ननकेश्वर राम उम्र 23 वर्ष साकिन भेलवाडीह नवाटोली चौकी लोदाम थाना व जिला जशपुर (छ.ग.) 3. विनोद राम पिता सेवा राम उम्र 32 वर्ष साकिन बडा बनई चौकी लोदाम थाना व जिला जशपुर (छ.ग.) के विरूद्ध अपराध धरा सदर के तहत 27सितंबर 2021 के 21.00,21.10 21.20 बजे विधिवत गिरफतार किया गया है। गिर की सूचना वारिसानो को दिया गया है एवं चालान मान न्यायालय पेश किया गया है प्रकरण के फरार आरोपी रोहित बडा पिता दिलफिनियस बडा उम्र 30 वर्ष सा. खुटीटोली चौकी लोदाम थाना व जिला जशपुर (छ.ग.) घटना दिनांक से फरार था जो काफी खोज बिन पता तलाश कर फरार आरोपी रोहित बड़ा पिता दिलफिनियुस बड़ा उम्र 30 वर्ष सा. खुटीटोली चौकी लोदाम थाना व जिला जशपुर (छ.ग.) को आज 15.40 बजे गिर. किया गया है। गिर0 की सूचना परिजनों को दी गई है। एवं आरोपी का स्वास्थ परीक्षण कराया गया है।