छत्तीसगढ़
जशपुर का लाल IPL में दिखाएगा अपना जौहर : प्रशांत का मुंबई की टीम में हुआ चयन, बधाई देने वालों का लगा तांता
जशपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्वी छोर में बसे जशपुर जिले के सुदूर गांव से बड़ी खबर आई है. छोटे से गांव तपकरा का एक छात्र प्रशांत साय पैंकरा का आईपीएल में मुंबई टीम के लिए चयन हुआ है. आईपीएल के लिए मुंबई टीम में इस होनहार खिलाड़ी का फिलहाल सपोर्टिंग प्लेयर्स के रूप में चयन हुआ है, लेकिन क्रिकेट प्रेमियों को इस खिलाड़ी का जल्द ही सफलता की उंचाइयों पर पहुंचने की उम्मीद है.
आईपीएल में चयन होने के बाद यह खबर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. इस खबर की पुष्टि के बाद प्रशांत के घर उन्हें बधाई देने वालों की होड़ मच गई है. क्रिकेट प्रेमी जशपुर जिले की इस उपलब्धि से काफी खुश हैं.