छत्तीसगढ़
धमतरी और अंबिकापुर में लॉन्च किया गया Jio True 5G Service, महज 18 दिनों में CG के 8 शहरों में शुरू हुई सेवा
रायपुर. रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर और धमतरी में जियो ट्रू 5जी सेवा (Jio True 5G Service) लॉन्च की. इस लॉन्च के साथ ही रिलायंस जियो (Reliance Jio) छत्तीसगढ़ के 8 प्रमुख शहरों में जियो ट्रू 5जी सेवा (Jio True 5G Service) लॉन्च करने वाला पहला और एकमात्र ऑपरेटर बन गया है. मात्र 18 दिनों में छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर, कोरबा, राजनांदगांव, अंबिकापुर और धमतरी में जियो ट्रू 5जी सेवा लॉन्च हो चुकी है.