छत्तीसगढ़

Khelo India Youth Games : छत्तीसगढ़ के मलखंब खिलाड़ियों ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर राज्य का नाम किया रोशन

छत्तीसगढ़ के मलखंब खिलाड़ियों ने मध्यप्रदेश के उज्जैन में आयोजित ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022’ (Khelo India Youth Games) में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और खेल और युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने छत्तीसगढ़ मलखंभ टीम के सभी खिलाड़ियों, कोच, मैनेजर और पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है.

उल्लेखनीय है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 (Khelo India Youth Games) में 7 फरवरी को सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करते हुए 201.25 अंक अर्जित कर छत्तीसगढ़ के महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने टीम चैंपियन का खिताब अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया था.

खेलो इंडिया यूथ गेम्स की व्यक्तिगत उपकरण रोप मलखंभ में 9 फरवरी को बालक वर्ग के खिलाड़ी राकेश कुमार वरदा ने 8.50 अंक लेकर रजत और संतोष सोरी ने 8.30 अंक के साथ कांस्य पदक जीता है. ऑल ओवर इंडिया उपकरण चैंपियनशिप में शुक्रवार 10 फरवरी को राकेश कुमार वरदा ने 8.85 अंक के साथ स्वर्ण पदक और मोनू नेताम ने 8.70 अंक अर्जित कर कांस्य पदक जीता है. इस प्रकार छत्तीसगढ़ के महिला और पुरूष मलखंभ खिलाड़ियों ने बेहतर खेल प्रदर्शन करते हुए 1 स्वर्ण, 1 रजत और 14 कांस्य पदक जीतकर कुल 16 पदकों की झड़ी लगाकर छत्तीसगढ़ की झोली भर दी.

पदक विजेता खिलाडियों के नाम –

बालक वर्ग में मानू ध्रुव, मोनू नेताम, श्यामलाल पोटाई, राकेश वरदा, संतोष सोरी और रविन्द्र कुमार, बालिका वर्ग में सरिता पोयाम, दुर्गेश्वरी कुमेटी, संताय पोटाई, जयंती कचलाम, हिमांशी उसेंडी और शिक्षा दिनकर शामिल हैं.

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button