Kisan News UP: सीएम योगी का किसानों को बड़ा तोहफा, होंगे ‘मालामाल’, कहीं हाथ से निकल ना जाए यह सुनहरा मौका
Uttar Pradesh Kisan latest News In Hindi: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है। इसी क्रम में सीएम योगी ने किसानों को लेकर बड़ा निर्देश जारी किया है।
सीएम योगी की इस पहल से किसानों को बड़ा फायदा होने वाला है। इस योजना से कृषि में क्रांति को बढ़ावा मिलेगा।
यह है योजना
योगी सरकार की योजना किसानों को बड़ी राहत देने वाली है। इस योजना के तहत योगी सरकार किसानों को दलहन और तिलहन के बीज मुफ्त में उपलब्ध कराएगी। तीन वर्षों की इस योजना में 235 करोड़ से अधिक का व्यय होगा। इसमें दलहन और तिलहन के बीज की मिनी कीट भी दी जाएगी।
प्रशिक्षित होंगे किसान
इस योजना के तहत किसानों को जागरूक करने के लिए प्रशिक्षित भी किया जाएगा। इसमें उन्हें उन्नत तकनीकों की जानकारी भी मिलेगी।
ये बीज मिलेंगे मुफ्त
इस योजना के तहत मसूर, चना, अरहर, उड़द, मटर के बीज मुफ्त दिए जाएंगे।
इसके अलावा तिल, मूंगफली, सरसो , राई के बीज भी निःशुल्क मिलेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में किसानों के हित में अनेक कार्य व योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी क्रम में कृषि विभाग द्वारा संचालित सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजना व फसल अवशेष प्रबंधन योजनान्तर्गत कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करने का अवसर दिया जा रहा है। योगी सरकार कृषि यंत्रीकरण की समस्त योजनाओं के अंतर्गत कृषि यंत्र- कृषि रक्षा उपकरण, कृषि ड्रोन, फसल अवशेष प्रबंधन के कृषि यंत्र, कस्टम हायरिंग सेंटर, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना आदि पर अनुदान प्राप्त करने का अवसर किसानों को उपलब्ध करा रही है। इसके आवेदन के लिए किसान 20 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे।


