प्रदर्शनकारियों ने क्यों जलाया बांग्लादेश के पूर्व कप्तान का घर, जानिए
नई दिल्ली06 अगस्त 2024: इस समय बांग्लादेश में हालात बेहद खराब हैं. प्रदर्शनकारी सड़क पर उतरे हुए हैं और हर तरफ तोड़ फोड़ मचा रहे हैं. देश में किए जा रहे विरोध के बीच शेख हसीना ने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है और वो भारत में शरण लेने पहुंची.
बांग्लादेश में हो रही हिंसा का शिकार क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्ताजा भी हुए हैं. प्रदर्शनकारियों ने उनके घर में तोड़फोड़ मचाई और उसे आग के हवाले कर दिया.
बांग्लादेश के हालात इस वक्त किसी से छुपे नहीं हैं. वहां सड़क पर लोग उतर चुके हैं और तोड़फोड़, लूटपाट, आगजनी कर रहे हैं. हिंसा भीषण हो चुकी है और इसकी लपट पूर्व क्रिकेटर के घर तक पहुंची. बांग्लादेश की इस हिंसा के शिकार पूर्व कप्तान मशरफे बिन मुर्तजा को होना पड़ा है. प्रदर्शनकारियों ने उनके घर में तोड़फोड़ की और घर को आग के हवाले कर दिया.
सोशल मीडिया पर बांग्लादेश में चल रही हिंसा से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. इसमें पूर्व कप्तान मशरफे मुर्ताजा के घर को चलता हुआ बताया जा रहा है. जो घर वीडियो में दिख रहा है इससे धुंआ उठ रहा है. प्रदर्शनकारी घर से बाहर बड़ी संख्या में मौजूद हैं.
मुर्ताजा पर निशाना क्यों
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्ताजा काफी लंबे समय से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग से जुड़े हुए हैं. साल 2018 में मुर्ताजा पूर्व पीएम हसीना की पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया था. पार्टी की तरफ से उनको टिकट भी दिया गया था और वो नरैल-2 सीट से सांसद चुने गए. अब जनता सड़क पर उतर चुकी है और शेख हसीना से जुड़े हर एक शख्स को निशाना बना रही है. प्रदर्शनकारियों ने मुर्ताजा को घर पर अपना गुस्सा उतारा और उसमें तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी.