राजधानी पहुंची कुमारी सैलजा : कांग्रेस अधिवेशन को लेकर तैयारियां हुई तेज, शहीद वीर नारायण सिंह के नाम पर होगा महाधिवेशन स्थल का नाम, स्व. वोरा के नाम पर होगी पब्लिक रैली
रायपुर
नामकरण घोषणा को लेकर उन्होंने बताया कि महाधिवेशन के मुख्य स्थल का नाम शहीद वीर नारायण सिंह के नाम पर होगा. वहीं महाधिवेशन के बाद पब्लिक रैली होगी, जो कि सीनियर नेता स्व. मोतीलाल वोरा की याद में रखी गई है. वहीं उन्होंने बताया कि 21 तारीख को केसी वेणुगोपाल और पवन बंसल छत्तीसगढ़ आएंगे. वहीं कल यानी सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तारिक अनवर भी आएंगे.
महामंत्री को नोटिस और पोस्टर में प्रदेश अध्यक्ष की तस्वीर नहीं होने पर कहा कि ये पार्टी के अंदर का मामला है. सभी हमारे सदस्य हैं, ज्यादा बात होती है तो हमारी समिति उस पर अपना फैसला देती है, जो मान्य होता है.
. कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा रविवार को रायपुर पहुंची. इस दौरान उन्होंने बताया कि अधिवेशन नजदीक है, सब मेहनत से लगे हैं. कई कार्यक्रम हमारे होंगे, सब्जेक्ट कमेटी, स्टीयरिंग कमेटी की बैठक होनी है. देशभर से 15 हजार कांग्रेस डेलीगेट्स को इनवाइट किया गया है. कांग्रेसी स्वागत के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं.