छत्तीसगढ़

दंतेवाड़ा में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 5 किलो प्रेशर कुकर बम नष्ट

सातधार-मालेवाही मार्ग पर जवानों ने बरामद किया IED, फोर्स को नुकसान पहुँचाने की योजना को किया असफल


दंतेवाड़ा। जिले में नक्सलियों की बड़ी साजिश को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया है। CRPF और स्थानीय पुलिस ने सातधार-मालेवाही मार्ग पर 5 किलो का प्रेशर कुकर बम बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया।

जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने यह IED जवानों को नुकसान पहुँचाने के उद्देश्य से प्लांट किया था। CRPF 195 बटालियन, बारसूर और मालेवाही थाने के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बम को रिकवर कर उसे डिस्ट्रॉय किया।

यह घटना सितंबर महीने में हुई 11 सितंबर 2025 को हुए IED ब्लास्ट की याद दिलाती है, जिसमें दो CRPF जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे। उस घटना के बाद जवान लगातार इलाके में आसूचना संकलन और ऑपरेशन्स कर रहे थे।

सुरक्षा बलों का कहना है कि बरामद IED में लगभग 5 किलो विस्फोटक था, जिसे सफलतापूर्वक नष्ट कर नक्सलियों की बड़ी साजिश को विफल किया गया।

इस कार्रवाई से जिले में सुरक्षा बलों की सतर्कता और नक्सल विरोधी ऑपरेशन्स की सफलता को भी बल मिला है।

Related Articles

Back to top button