छत्तीसगढ़

मनमोहन पात्रे के छत्तीसगढ़ी फिल्म किरण ने अवार्ड जीतकर रचा इतिहास स्वीडन के स्टॉकहोम सिटी फिल्म फेस्टिवल में जीता अवार्ड…

बिलासपुर – छत्तीसगढ़ के युवा पत्रकार मनमोहन सिंह पात्रे जो की पेशे से एक पत्रकार और हिन्दी एवं छत्तीसगढ़ी फिल्म के लिए कास्टिंग का काम करते हैं उनकी फिल्म स्वीडन के स्टॉकहोम सिटी फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एलजीबीटी फिल्म का अवार्ड जीता है यह पहला अवसर है जब किसी छत्तीसगढ़ी फिल्म ने स्वीडन में अवार्ड जीता है
इस संदर्भ में जब हमने फिल्म के निर्माता निर्देशक व अभिनेता अखिलेश पांडे से बात की तब उन्होंने बताया कि यह उनके लिए हर्ष का विषय है कि उनकी फिल्म को बेस्ट एलजीबीटी फिल्म का अवार्ड प्राप्त हुआ है और उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने फिल्म की टीम को दिया है उन्होंने बताया कि इस फिल्म को बनाने में इरा फिल्म्स अमित जैन का बहुत बड़ा योगदान है इसके अलावा उन्होंने फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों की भी सराहना की और कहा कि सभी कलाकारों ने बहुत ही शिद्दत से काम किया था इसी वजह से यह फिल्म अवार्ड जीत सकी है उन्होंने फिल्म के कार्यकारी निर्देशक सावन वर्मा व संपादक दरस विश्वकर्मा के कार्यों की भी सराहना की है इसके अलावा उन्होंने बताया कि आने वाले समय में यह फिल्म और भी बहुत सारे अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में चयनित हो सकती है और वह इस फिल्म के माध्यम से छत्तीसगढ़ी फिल्मों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का प्रयास कर रहे हैं इसके लिए उन्होंने अपनी संपूर्ण टीम को बधाई दी है उन्होंने कहा कि मनमोहन ने जो फिल्म के पात्र चुने वो तारीफ के काबिल है अगर सारे टीम के लोग एक साथ मिलकर काम नहीं करते तो यह फिल्म बनना संभव नहीं हो पाता इसलिए सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं इस फिल्म के कार्यकारी निर्देशक मुंबई के सावन वर्मा है इस फिल्म मे मुख्य भूमिका में अखिलेश पांडे संजय श्रीवास्तव किरण सिंह आरसी गुप्ता आनंद तांबे डॉक्टर आरती पांडे संजय दुबे डॉक्टर अरुण पटनायक डॉक्टर नत्थू लाल पटेल डॉ अंजू शुक्ला दिनेश सिंह राजपूत सोनू महंत मनोज ठाकुर सनी मनीष भटेजा आराध्या सिन्हा सोनल अग्रवाल दिशा सिंह राजपूत श्वेता दुबे सोनम दुबे अजय शर्मा एस विश्वनाथ राव दिनेश पांडे रामअवतार निर्मलकर सुमित दुआ चंचल सलूजा सुनील दत्त मिश्रा शैलेंद्र तिवारी भवर बंजारे मोनू रजक सत्येंद्र विशाल नीरज अतुल नरेंद्र चंदेल वीरेंद्र गहवई पंकज गुप्ते उमेश सिंह ठाकुर अमृतेश मिश्रा अमित तिवारी,आदित्य पांडे आरव पांडे काश्वी पांडे आदि ने निभाया है

इस फिल्म के कार्यकारी निर्देशक मुंबई के सावन वर्मा कास्टिंग डायरेक्टर मनमोहन पात्रे प्रोडक्शन मैनेजर अभिषेक गौतम व संपादन दरस विश्वकर्मा के द्वारा किया गया है

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button