रायपुर : हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन जो रक्तदान, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूरे भारत में नि:स्वार्थ सेवा प्रदान कर रही है, संस्था द्वारा आगामी एक वृहद एवं भव्य आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है, जिसके लिए मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी जी से टीम ने उनके आवास पर सौजन्य मुकालत किया एवं उन्हें संस्था द्वारा समाज के प्रति किये जा रहें सेवा कार्यों से अवगत कराया। जिसके लिये केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गड़करी जी ने टीम की प्रशंसा कर पूरी टीम को शुभकामनाएँ दी, संस्था द्वारा मंत्री जी को हेल्पिंग हैंड्स की PPT, राजकीय गमछा और छत्तीसगढ़ स्मृति चिन्ह दे कर उनका अभिवादन किया PPT देखते हुए माननीय मंत्री जी ने कहा कि आपकी संस्था बहुत ही उत्कृष्ठ कार्य कर रही हैं और आगे होने वाले विश्व रिकॉर्ड में मैं जरूर शामिल होऊंगा, ऐसा आश्वासन माननीय मंत्री जी ने हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के सदस्यों को दिया, ज्ञात हो कि हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन द्वारा अभी हाल फिलहाल में ही राखी विथ रक्षक कार्यक्रम में 800 से अधिक पुलिस आर्मी बटालियन रक्षा वाहिनी को रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड में सम्मिलित कर एक इतिहास रचा था। वही इस माह में निरंतर हर दिन हेल्थ चेक कैंप एवं ब्लड कैंप का आयोजन पूरे प्रदेश में जारी है।
Related Articles
रायपुर: कलेक्टर ने दो अपराधियों को किया ज़िलाबदर, रायपुर और सरहदी ज़िलों में आने-जाने की रहेगी मनाही
November 1, 2023
गरियाबंद : सड़क हादसे में घायल कांग्रेस नेता के बेटे की मौत, पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ दर्ज किया मामला
December 21, 2023