मंच पर थिरके मंत्री, IG, कलेक्टर और SP : मैनपाट महोत्सव कार्निवाल का रंगारंग समापन, बॉलीवुड के मशहूर सिंगर दिलेर ने बांधा समां
मैनपाट. 3 दिनों तक चले मैनपाट महोत्सव कार्निवाल का रंगारंग समापन बीते शाम को हुआ. समापन कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव एवं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. इस मौके पर अपनी प्रस्तुति देने बॉलीवुड के मशहूर सिंगर दिलेर मेहंदी भी मैनपाट पहुंचे थे. मंच पर दलेर मेहंदी ने प्रस्तुति देकर समां बांधा. वहीं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, रेंज आईजी रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर कुंदन कुमार और एसपी भावना गुप्ता सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी जमकर थिरके.
3 दिनों तक चले मैनपाट महोत्सव कार्निवाल में बॉलीवुड सहित छत्तीसगढ़ी एवं भोजपुरी सुपरस्टार एवं स्थानीय कलाकारों ने अपने कला का जौहर दिखाया. मैनपाट महोत्सव को सफल बनाने जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की थी. समापन समारोह में पहुंचे खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों ने मैनपाट महोत्सव कार्निवाल में अपनी कला का प्रदर्शन किया है. साथ ही स्थानीय लोक कलाकारों को भी अपने कला का जौहर दिखाने मंच मिला.
कला और पर्यटन को दे रहे बढ़ावा : अमरजीत
मंत्री अमरजीत ने बताया, कला और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शासन की ओर से इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है. वहीं प्रशासन द्वारा स्थानीय विकास के लिए भी कई स्वीकृति और प्रयास किए जा रहे हैं.साथ ही आयोजनों को भव्य बनाने के लिए सभी स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन एवं आयोजक टीम को खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी.