देश

Modi Cabinet Decision: मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, 85 केंद्रीय और 28 नवोदय विद्यालय खुलेंगे, रिठाला-नरेला-कोंडली मेट्रो लाइन को भी मिली मंजूरी

केंद्रीय कैबिनेट मीटिंग में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. नई शिक्षा नीति पर भी चर्चा करते हुए स्टूडेंट्स के भविष्य के लिए एक अहम फैसला लिया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 85 नए केंद्रीय विद्यालय (केवी) और 28 नए नवोदय विद्यालय खोलने को मंजूरी दे दी है. जिसमें एक केन्द्रीय विद्यालय का विस्तार भी शामिल है. इसके अलावा मोदी कैबिनेट ने नरेला रिठाला कोंडली मेट्रो लाईन को भी मंजूरी मिली है.

कैबिनेट ब्रीफिंग में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे. आज की तारीख में, 1256 कार्यात्मक केन्द्रीय विद्यालय हैं, जिनमें 03 विदेशी अर्थात मास्को, काठमांडू और तेहरान शामिल हैं और इन केन्द्रीय विद्यालयों में कुल 13.56 लाख (लगभग) छात्र अध्ययन कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए पीएम श्री योजना को केंद्रीय विद्यालयों में लागू किया गया है जो नए विद्यालयों में भी लागू होगी. मंत्रिमंडल ने नवोदय विद्यालय योजना के अंतर्गत देश के वंचित जिलों में 28 नए नवोदय विद्यालय स्थापित करने को मंजूरी दी.

इसके अलावा उन्होंने बताया कि दिल्ली मेट्रो के फेज 4 का अप्रूवल हो गया है. साढ़े नौ लाख करोड़ रूपए के प्रोजेक्ट्स के फैसले हुए हैं. दस साल में दिल्ली मेट्रो 745 ाउ बनी है जो पहले से तीन गुना है. अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो चरण- IV परियोजना के रिठाला-कुंडली कॉरिडोर को मंजूरी दी, जिसकी लंबाई 26.463 किलोमीटर है, जिससे राष्ट्रीय राजधानी और पड़ोसी हरियाणा के बीच संपर्क और बेहतर होगा. यह लाइन वर्तमान में संचालित शहीद स्थल (नया बस अड्डा) – रिठाला (रेड लाइन) कॉरिडोर का विस्तार होगी और इससे राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर-पश्चिमी इलाकों जैसे नरेला, बवाना, रोहिणी के कुछ हिस्सों आदि में कनेक्टिविटी बढ़ेगी. इस पूरे मार्ग पर 21 स्टेशन होंगे. इस कॉरिडोर के सभी स्टेशन एलिवेटेड होंगे.

जवाहर नवोदय विद्यालय खोलने के लिए इतने रुपयों की मिली मंजूरी
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री ने बताया कि 28 नवोदय विद्यालयों की स्थापना के लिए 2024-25 से 2028-29 तक पांच वर्षों की अवधि में कुल 2359.82 करोड़ रुपये की राशि की जरूरत है. इसमें 1944.19 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय घटक और 415.63 करोड़ रुपये का परिचालन व्यय शामिल है.

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button