छत्तीसगढ़

जशपुर: काम में लापरवाही, अफसरों पर भी गिर सकती है गाज : शिक्षकों के निलंबन के बाद कलेक्टर ने BEO और BRC को जारी किया नोटिस, तीन दिन के भीतर मांग जवाब

जशपुर. काम में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के निलंबत के बाद कलेक्टर डाॅ. रवि मित्तल ने बीईओ और विकासखंड स्रोत समन्वयक दिलीप टोप्पो को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. बीईओ और बीआरसी दोनों को तीन दिवस के भीतर जवाब देने कहा गया है.

बता दें कि जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला ऊपर भादू में पदस्थ सहायक शिक्षक शीतल राम व मारिया लोरेता मिंज अपने पदस्थ शाला में लगातार अनुपस्थिति रहते थे. एक दिन स्कूल आकर सप्ताहभर का सिग्नेचर, शराब पीकर स्कूल आने संबंधी शिकायत की खबर लल्लूराम डाॅट काॅम में चलने के बाद दोनों शिक्षकों को निलंबित किया गया है.

दोनों शिक्षकों के निलंबन के बाद जिम्मेदार अधिकारियों पर भी गाज गिरी है. जशपुर कलेक्टर डाॅ. रवि मित्तल ने इस मामले में बगीचा बीईओ और बीआरसी दिलीप टोप्पो को कारण बताव नोटिस जारी किया है. नोटिस में तीन दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है. नोटिस में लिखा गया है कि आप अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण शिक्षक लापरवाही बरत रहे हैं. इस मामले में आपका जवाब संतोषप्रद नहीं होने पर आपके ऊपर एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी, जिसका आप स्वयं जिम्मेदार होंगे.

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button