छत्तीसगढ़
जशपुर: काम में लापरवाही, अफसरों पर भी गिर सकती है गाज : शिक्षकों के निलंबन के बाद कलेक्टर ने BEO और BRC को जारी किया नोटिस, तीन दिन के भीतर मांग जवाब
जशपुर. काम में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के निलंबत के बाद कलेक्टर डाॅ. रवि मित्तल ने बीईओ और विकासखंड स्रोत समन्वयक दिलीप टोप्पो को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. बीईओ और बीआरसी दोनों को तीन दिवस के भीतर जवाब देने कहा गया है.