नई दिल्लीः: ‘लिव इन रिलेशनशिप और लव मैरिज पर लगे रोक’… कानून मंत्री से मुलाकात करेगा ये संगठन, इस अहम मुद्दे पर भी होगी चर्चा
नई दिल्लीः लव मैरिज, लिव इन रिलेशनशिप, लड़की की शादी की उम्र 21 साल न करके 18 साल करने, समलैंगिक कानून के खिलाफ खाप पंचायत के लोग आज केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मुलाकात करेंगे। सरकार की ओर से बातचीत को लेकर मिले निमंत्रण के बाद अब खाप पंचायत का प्रतिनिधि मंडल अपनी बात रखेगा।
दरअसल, लिव इन रिलेशनशिप, लव मैरिज, समलैंगिक कानून का खापें लगातार विरोध कर रही हैं। पंचायत का कहना है कि एक तरफ सरकार हिंदू संस्कृति की बात करती हैं तो दूसरी तरफ इन कानून के सहारे हिंदू संस्कृति व संस्कार को समाप्त करने के लिए यह कानून लागू कर रही है।
आज होने वाली मुलाकात के दौरान खापों की कमेटी सरकार के समक्ष इन कानूनों को रद्द करवाने के लिए अपने तर्क बड़े अच्छे ढंग से रखेगी और मांग करेगी कि इसी संसद सत्र में इन कानूनों को लेकर बिल लाया जाए और इन कानूनों को निरस्त किया जाए।