मणिपुर की नव मनोनीत राज्यपाल अनुसुईया उइके ने ग्रहण किया पदभार, कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई पद की शपथ
नव मनोनीत राज्यपाल अनुसुइया उइके ने बुधवार को शपथ ली और मणिपुर की राज्यपाल के रूप में पदभार ग्रहण किया. वे अतिरिक्त प्रभार वालें राज्यपालों को छोड़कर मणिपुर की 16वीं राज्यपाल (नियमित) के रूप में कार्यभार संभालेंगी. उन्हें मणिपुर उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने पद की शपथ दिलाई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्य, मणिपुर विधानसभा के अध्यक्ष, टी.एच. सत्यव्रत सिंह, सांसद (राज्यसभा) सनाजाओबा
लीशेम्बा, विधायक, मुख्य सचिव, डीजीपी और अर्धसैनिक बलों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया. यह शपथग्रहण समारोह इंफाल में राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित किया गया था.राज्यपाल ने शपथ लेने के बाद राष्ट्रीय सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया. उन्हें मणिपुर राइफल्स और इंडिया रिजर्व बटालियन के कर्मियों द्वारा सलामी दी गई. बाद में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए राज्यपाल ने भारत कि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सेवा का अवसर देने के लिए आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि उन्हें राज्य की सेवा करने के लिए जो कार्य सौंपा गया है वह जारी रहेगा. आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिये कार्य किया जाएगा और मुख्यमंत्री के परामर्श से विकासात्मक गतिविधियां शुरू की जाएंगी. छत्तीसगढ के राज्यपाल के रूप में उनकी पिछले साढ़े तीन साल की सेवा को याद करते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता से उन्हें भरपूर सहयोग और समर्थन मिला है. वहां और कई विकासात्मक गतिविधियां शुरू की गईं.