छत्तीसगढ़

राहुल गांधी पर कोर्ट के फैसले पर सियासत : CM बघेल ने कहा – कांग्रेस से डरी हुई है भाजपा, किसी भी स्तर पर जा सकती है, रमन सिंह बोले – कोर्ट का फैसला सबक सिखाने वाला…

रायपुर. राहुल गांधी पर सूरत कोर्ट के आए फैसले पर सियासी बयानबाजी होने लगी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीतिक विचारधारा अलग-अलग हो सकती है, लेकिन आज राजनीतिक में राजनीतिक शुचिता खत्म हो गई है. वहीं पूर्व सीएम डाॅ. रमन ने कहा कि कोर्ट का फैसला सबक सिखाने वाला है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी के लोगों ने राहुल गांधी को मीर जाफर तक कहा है. व्यक्तिगत रूप से राजनीति में एक-दूसरे का सम्मान खत्म हो गया है. पिछले दशकों में हम देखेंगे तो चाहे कांग्रेस के नेता हो या बीजेपी के नेता या समाजवादी पार्टी के नेता, एक-दूसरे के प्रति सम्मान का भाव रखते थे. लड़ाई विचारधारा की होती थी.

सीएम ने कहा कि अटल जी की तबियत जब खराब हुई थी, तब विपक्ष में रहते हुए भी उन्हें एक प्रतिनिधिमंडल में शामिल कर इलाज के लिए अमेरिका भेजा गया था. प्रधानमंत्री सोनिया गांधी, राहुल गांधी के लिए कैसे-कैसे शब्दों का प्रयोग करते रहे हैं. राजनीतिक शुचिता खत्म करने का काम बीजेपी करती रही है.

भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी से बीजेपी भयभीत है. राहुल गांधी से बीजेपी डरी हुई है. बीजेपी विचलित है. ये किसी भी स्तर पर जा सकते हैं. पहली बार ऐसा हो रहा है कि सत्ताधारी दल लोकसभा, राज्यसभा चलने नहीं दे रही है. संस्थाओं को डराने और दबाने का काम केंद्र सरकार कर रही है. जो उनके खिलाफ कहेंगे, लिखेंगे उनके खिलाफ सेंट्रल एजेंसी भेजने की बात की जाती है.

https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1638799156125769730?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1638799156125769730%7Ctwgr%5E14ad14f0226e019c5eaa5dd2bc6d38eb16acdd52%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fcourts-decision-on-rahul-gandhi-cm-baghel-targeted-the-bjp-saying-party-scared-of-him-raman-singhs-rebuttle%2F

वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी पर कोर्ट के फैसले पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि कानून से बड़ा कोई नहीं है. कोई अपने आप को कानून से बड़ा समझता है इसका मतलब है कि वह संविधान को नहीं मानता. प्रधानमंत्री का पद देश की गरिमा बढ़ाने वाला पद है और इस पद पर कोई टिप्पणी करेगा तो मानहानि का केस चलेगा. मोदी पर राहुल गांधी की टिप्पणी पर सूरत कोर्ट का फैसला सबक सिखाने वाला है.

डाॅ. रमन ने कहा कि ये फैसला नजीर बनेगा कि राजनीतिक शुचिता कैसे होनी चाहिए. जब कमेंट होता है. प्रधानमंत्री पद की गरिमा खंडित की जाती है. ऐसे में बीजेपी राहुल गांधी से क्यों डरेगी? राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस का सफाया हो चुका है.

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button