पेंड्रा: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला अस्पताल के मरीजों को खाने में परोसा मुर्गा-भात, बजरंग दल के लोगों ने जताया विरोध, मामला पहुंचा थाने
पेंड्रा: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला अस्पताल के मरीजों को खाने में परोसा मुर्गा-भात, बजरंग दल के लोगों ने जताया विरोध, मामला पहुंचा थाने
पेंड्रा। Pendra News: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जिला अस्पताल में आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन मरीजों और परिजनों को चिकन भात वितरण करने का मामला सामने आने के बाद गौरेला और पेंड्रा के रहने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, कल 15 अगस्त को जब जिला प्रशासन के द्वारा जिला चिकित्सालय के सामने गुरूकुल मैदान में आजादी का पर्व मनाया जा रहा था उसी दौरान जिला अस्पताल में कुछ लोग खाने पीने का सामान वितरित करने एक गाड़ी में पहुंचे और खाने का वितरण कर रहे थे ।
इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने जब देखा कि, मरीजों और परिजनों को मुर्गा भात बांटा जा रहा है तो इसका विरोध भी किया और इसका वीडियो भी बना लिया। तब खाना बांटने आए लोग वहां से चले गये। इस मामले की जानकारी जिला प्रशासन को हुई तब सीएमएचओ रामेश्वर शर्मा जो कि सिविल सर्जन के प्रभार में भी है। वो पहुंचे और स्टॉफ से मामले की जानकारी ली और पुष्टि होने पर गौरेला थाना में इसकी लिखित शिकायत भेजी और एफआईआर के लिये कहा।