रायपुर: महिला वर्ल्ड कप का आयोजन: 6 महीने टीम के खिलाड़ियों को फिट रखा, पूरी सीरिज में किसी भी खिलाड़ी को नहीं आई सीरियस इंजुरी
आईसीसी की ओर से पहली बार अंडर19 क्रिकेट महिला वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया। इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर पहला खिताब अपने नाम किया। इस जीत के बाद से भारतीय अंडर19 टीम के खिलाड़ी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं, लेकिन टीम के इस ऐतिहासिक जीत के पीछे जो नाम है, वो है आकांक्षा सत्यवंशी का।
रायपुर की रहने वाली आकांक्षा टीम की मेडिकल रिप्रजेंटेटिव और फिजियोथैरेपिस्ट थी। साल 2019 में छत्तीसगढ़ वुमन क्रिकेट टीम के साथ टीम फिजियो के रूप में करियर की शुरुआत करने वाली आकांक्षा को 6 महीने पहले ही भारतीय अंडर19 महिला क्रिकेट टीम के साथ वर्ल्ड कप में शामिल होने का मौका मिला था। आकांक्षा ने इन 6 महीने में टीम की खिलाड़ियों के फिटनेस और मेंटल पर काम किया। इसी का नतीजा रहा कि पूरे वर्ल्ड कप के सीरिज में भारतीय टीम के किसी भी खिलाड़ी को सीरियस इंज्युरी नहीं हुई।
बकौल आकांक्षा यह एज ग्रुप बहुत ही इंट्रेस्टिंग होता है। इस एज ग्रुप में हर कोई अपना 150 फीसदी देने को तैयार होता है। खिलाड़ियों के इस जुनून के चलते ही सीरियस इंज्युरी होने का खतरा सबसे ज्यादा होता है। भारतीय टीम की जीत के बाद आकांक्षा ने भास्कर से खास बातचीत की।
2019 से करियर की शुरुआत
सबसे पहले छत्तीसगढ़ वुमन क्रिकेट टीम की टीम फिजियो के रूप में जुड़ी। इसके बाद जून 2019 में एनसीए सीनियर वुमन फिटनेस कैंप में फिजियोथैरेपिस्ट के रूप में काम किया। साल 2020 में क्वांड्रागुलर सीरिज में टीम फिजियो रही। नवंबर 2020 में भारतीय वुमन टी20 टीम के साथ यूएई गई। इसी साल में इंडिया-ए टीम के साथ बांग्लादेश, इमर्जिंग एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर साथ रही। सीनियर चैलेंजर्स एंड चैलेंजर्स अंडर19 टीम के साथ टीम फिजियो रहीं। मार्च-अप्रैल 2021 में इंडिया-साउथ ऑफ्रिका सीरिज में जूनियर फिजियोथैरेपिस्ट के रूप में काम किया। सितंबर-अक्टूबर 2021 में इंडिया वुमन टीम के साथ जूनियर फिजियोथैरेपिस्ट के तौर पर शामिल रहीं।
वनडे महिला वर्ल्ड कप 2022 में जूनियर फिजियो और वुमन टी20 चैलेंजर्स ट्रॉफी अप्रैल 2022 में पहली बार फिजियोथैरेपिस्ट के तौर पर काम शुरू किया। जुलाई 2022 में इंडिया वुमन टीम अंडर-19 टीम के साथ हाई परफॉर्मेंस कैंप में फिजियो का हिस्सा रहीं। सितंबर 2022 में अंडर19 टीम के साथ चैलेंजर्स ट्रॉफी इसके बाद ए टीम के साथ बाइलेट्रल सीरिज न्यूजीलैंड, साउथ आफ्रिका और वर्तमान में साउथ आफ्रिका में आयोजित पहले अंडर19 वर्ल्डकप टीम का हिस्सा बनीं।