देश
आज वायनाड दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, भूस्खलन से प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली: पीएम मोदी आज भूस्खलन प्रभावित वायनाड का दौरा करेंगे। यहां पीएम मोदी 30 जुलाई को आए भूस्खलन की समीक्षा करेंगे। वे राहत शिविरों में जाकर प्रभावित लोगों से मुलाकात करने के साथ ही अस्पतालों में घायलों और पीड़ितों के परिवार से भी मुलाकात करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार, पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे कन्नौर पहुंचेंगे यहां वे वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के लिए निकलेंगे। इसके बाद, दोपहर 12:15 बजे वह भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे, जहां उन्हें बचाव दल के चलाये जा रहे अभियान की जानकारी दी जाएगी।