छत्तीसगढ़

पुलिस स्मृति दिवस: पुलिस स्मृति दिवस आज, शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि, जाने क्या है इस दिन का खास महत्व

राजनंदगांव: पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर राजनांदगांव शहर के पुलिस लाइन में वर्ष भर के भीतर शहीद हुए पुलिस जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई और उनके नाम का पुलिस अधीक्षक के द्वारा पठन किया गया। इस वर्ष देश भर में 188 पुलिस जवानों ने अपने कर्तव्य पर निछावर होकर अपने प्राणों की आहुति दी है। प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। इस दिन अपने कर्तव्यों पर निछावर होकर अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर शहीदों को नमन किया जाता है। वहीं 1 वर्ष के भीतर शहीद हुए पुलिस जवानों के नामों का पठन किया जाता है।

शहीद जवानों की शहादत को सलामी दी

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आज देशभर के 188 शहीद जवानों की शहादत को सलामी दी गई। इस एक वर्ष में अपने कर्तव्यों पर निछावर होकर प्राणों की आहूती देने वाले वीर सपूतों को याद करते हुए आज राजनांदगांव के पुलिस लाईन में उन्हें पुष्पाजंलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने शहीद पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों के नामों का पठन किया और अपनी भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की।

हर वर्ष किया जाता है आयोजन

वहीं इस अवसर शहीद परिवारों के लोगों का शाल और श्रीफल से सम्मान किया गया। लगभग 61 वर्ष पहले अक्टूबर 1959 में लदाख के दुर्गम क्षेत्र में भारतीय पुलिस की एक छोटी टुकडी के जवानों ने मात्रभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछाव कर दिये थे। तभी से प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को देश भर में दिवंगत शूरवीरों की स्मृति में पुलिस विभाग के द्वारा स्मृति दिवस का आयोजन किया जाता है। इस दिन वर्षभर में शहीद हुए जवानों को सलामी देकर पूरे देशभर के शहीद जवानों के नामों का पठन किया जाता है।

Police Smriti Divas: राजनांदगांव पुलिस लाईन में आज सुबह सलामी परेड का आयोजन किया गया। जहां पुलिस महकमें के साथ शहीद परिवार के लोग, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों ने पुष्प अर्पण कर शहादत को नमन किया। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर राजनांदगांव के पुलिस लाईन में बने शहीद स्मारक व शहीद जवानों की प्रतिमा पर माल्याणपर्ण कर शहदत को सलामी दी गई। इस दौरान शहीद परिवार के सदस्यों का पुलिस अधीक्षक ने सम्मान किया। इस अवसर पर पुलिस परिवार के लोग और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button